जमशेदपुर, मई 9 -- आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड सोनारी में पहली बार प्रशासनिक निगरानी में हो रहे चुनाव की प्रक्रिया अब गति पकड़ेगी। शनिवार को मतदाता सूची पर दावा आपत्ति जमा करने का आखिरी दिन है। इसके बाद सभी दावा आपत्ति पर विचार किया जाएगा और 14 मई को सभी दावों का निष्पादन कर दिया जाएगा। सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए आगामी 6 जुलाई को सोनारी में भारत सेवाश्रम संघ परिसर स्थित स्कूल में मतदान होगा, और उसी दिन परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...