बोकारो, फरवरी 25 -- आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति की 28 वीं आमसभा मंगलवार को समिति प्रांगण में हुई। आम सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने की। समिति के सचिव हीरालाल सिंह ने सचिव का प्रतिवेदन के माध्यम से समिति प्रांगण में चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति का अंकेक्षण रिपोर्ट सदस्यों के बीच रखा गया वहीं वर्ष 2024- 25 का बजट और 2025 - 26 के लिए अनुमानित बजट पर सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त की गई। समिति प्रांगण के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर आमसभा में विचार विमर्श किया गया I सड़कों का पक्की कारण ,पेयजल,बिजली, नाली, सड़क तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं पर समिति द्वारा विशेष ध्यान आकर्षित कराया गया। अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा समिति की जमीन पर सिर्फ सेल सिटी बनाकर कुछ लोगों ने कब्जा करने का षड्यं...