बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती। जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द ने 10 दिवसीय 'आदर्श पड़ोसी-आदर्श समाज' अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया। जिला इकाई के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता कर अभियान के संबंध में जानकारी दी। अभियान के दौरान एक अच्छे पड़ोसी के व्यवहार बताने के साथ ही समाजसेवा के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुहिम के जिला संयोजक अब्दुल हादी नदवी ने कहा कि आज के इसे मशीनी युग में लोगों पर पश्चिमी संस्कृति हावी होती जा रही है। लोग धर्म के मूल संदेश को छोड़ रहे हैं, जिससे आपस में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। लोगों के बीच प्रेम-सौहार्द नहीं रह गया है। कहा कि हर धर्म की तरह इस्लाम ने भी एक अच्छा इंसान बनने की सीख हमें दी है। विशेषकर पड़ोसी के अधिकारों को लेकर हमें सचेत किया गया है। पड़ोस के 40 घरों में यह देखने की हमारी जिम्...