बलरामपुर, जनवरी 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था शिव नारायण सेवा समिति की ओर से बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालयों के 10 अध्यापकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल रहे। उन्होंने सामाजिक संस्था शिव नारायण सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। कहा कि यह संस्था विगत वर्षों से बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित करके न केवल उनके हौसले को बढ़ा रहा है बल्कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित भी कर रहा है। संस्था अध्यक्ष अरविंद मिश्रा एवं सचिव आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित ह...