रांची, सितम्बर 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुरतो गांव स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में गुरुवार की रात चोरों ने स्कूल से 10 हजार रुपये नकद अन्य सामग्री चुरा ले गए। इस संबंध में स्कूल संचालक सह डहूटोली गांव निवासी अभिजीत कुमार राज ने थाने में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि चोरों ने ट्राली वाला एक साउंड बॉक्स, चार पंखे, नकद 10 हजार, कुर्सी, पर्दा, टेबल, टेबल घड़ी, पेन होल्डर और लाइट आदि सामान चुरा ले गए। इस दौरान चोरों ने कार्यालय में रखे अलमीरा के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे जरूरी कागजात जला दिए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई। वहीं थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...