बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। आदर्श विद्या मंदिर में एनसीसी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ गुरूवार को देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। वि‌द्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार ने कहा एनसीसी पत्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करता है। उन्होंने सभी कैडेट्स को इस सुनहरे अवसर का पूर्ण लाभ उठाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एनसीसी के सम्मानित अधिकारी श्याम सिंह और नरेंद्र ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने नव-नामांकित कैडेट्स को एनसीसी के मूल्यों अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान नए कैडेट्स का औपचारिक रूप से नामांकन किया गया व उन्हें एनसीसी प्रतिज्ञा दिलाई गई। जिसके साथ ही उनके अनुशासित व जिम्मेदार कैडेट बनने की यात्रा का आरंभ हुआ। कैडेट...