बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में बुधवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई नवीन वं महत्वपूर्ण जानकारियों से अभिभावकों को विस्तार से अवगत कराया गया। विशेष रूप से आगामी दो बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि प्रथम बोर्ड परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होगी, जबकि द्वितीय बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक रहेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा पैटर्न, मूल्यांकन प्रक्रिया, विद्यार्थियों की तैयारी, करियर मार्गदर्शन एवं बोर्ड से संबंधित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया। अभिभावक...