बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 पदक जीतने में सफल रहे। पदक विजेता खिलाड़ियो ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के सब-जूनियर वर्ग में छात्रों ने 5 स्वर्ण, 5 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किए। वहीं जूनियर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों ने 4 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्य व शिक्षकों ने सभी छात्रों समेत टीम कोच भोला महतो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...