रामगढ़, अगस्त 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों के बीच इंटर क्लास फुटबॉल टूर्नामेंट, क्विज कंपटीशन, निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लइयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश उर्फ मदन महतो, लइयो दक्षिणी पंचायत की मुखिया गीता देवी, पंसस प्रतिनिधि जगमोहन महतो, समाजसेवी जयनाथ महतो ने बेहतर खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया गीता देवी ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। इस तरह की गतिविधियां बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं। वहीं मुखिया मदन महतो ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल गेम्स में अधिक समय...