भभुआ, सितम्बर 15 -- प्रधानाध्यापक कक्ष, बालिकाओं के लिए कॉमन रुम, महिला शिक्षिकाओं के बैठने के कमरे, नए भवन के निर्माण की थी योजना दो साल पूर्व एबीएस प्लस टू स्कूल को मिला था आदर्श विद्यालय का दर्जा आधुनिक पुस्तकालय, प्रयोगशाला की मिलनी चाहिए थी सुविधा, छात्रों को इंतजार (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। दो वर्ष पूर्व शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल को आदर्श विद्यालय का दर्जा मिला था। लेकिन, इन दो वर्षों में कोई खास विकास नहीं हो सका। आदर्श विद्यालय बनाने की योजना सिर्फ कागजों में शोभा बढ़ा रही है। जब आदर्श विद्यालय के दर्जा मिला था, तब शिक्षकों एवं छात्रों को लगा था कि स्कूल का काफी विकास होगा। इसको लेकर उनमें खुशी थी। आस-पास के विद्यालय के लोग भी खुश हुए थे कि आदर्श विद्यालय के तहत होने वाले विकास का अनुकरण कर उसका लाभ वह भी...