पिथौरागढ़, अगस्त 29 -- डीडीहाट नगर के विकासखंड सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम खुशबू पांडे ने नवनिर्वाचित 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह धामी उर्फ गुड्डू धामी ने कहा कि डीडीहाट विकासखंड को आदर्श विकासखंड बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समस्त गांव व तोकों को लेकर योजना बद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहे दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि डीडीहाट विकासखंड के विकास के लिए वह क्षेत्र से सदन तक कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप बोरा,नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट गि...