रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- शांतिपुरी, संवाददाता। आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में रविवार को राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. बीसी भट्ट एवं पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा ने किया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की संस्कृति, लोकगीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से राज्य की समृद्ध परंपराओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा, एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित शिक्षकों ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान देने का आह्व...