आदित्यपुर, सितम्बर 16 -- गम्हरिया।जिले के पारगामा गांव निवासी युवा कवि व लेखक गुरुचरण महतो को भोपाल और मथुरा में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में आदर्श युवा नायक सम्मान से वे नवाजे गए। मथुरा में यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा नियोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नूकोरी के हाथों प्राप्त हुआ। वहीं, सोमवार, 15 सितंबर को साहित्य अकादमी परिषद् द्वारा भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश साहित्योत्सव के युवा रचनाधर्मी कुंभ में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। वहां साहित्य अकादमी के रवींद्र समागम केंद्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव तथा परिषद् के निदेशक डॉ0 विकास दवे के सम्मुख कवितापाठ करने का मौका भी मिला। राष्ट्रीय स्तर के इन कार्यक्रमों में देशभर से सैकड़ों दिग्गज...