श्रावस्ती, जुलाई 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन में नव निर्मित आदर्श मेस व स्मार्ट क्लासरूम का मंगलवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके साथ ही आरटीसी में 299 नवचयनित प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षुाओं को कर्तव्य व अनुशासन का पाठ पढ़ाया। प्रशिक्षु आरक्षी जीटीसी से स्थानांतरित होकर आरटीसी के लिए श्रावस्ती आए हैं। जिनमें बहराइच से 116, अम्बेडकर नगर से 107 व देवरिया से 76 प्रशिक्षु आरक्षी शामिल हैं। यह प्रशिक्षु आरक्षी मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, अमेठी व संतकबीर नगर जैसे विभिन्न जनपदों से चयनित हुए हैं। पहले दिन एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को ब्रीफ किया गया। साथ ही कर्तव्यपरायणता, अनुशासन, लोक सेवा, पुलिस आचरण, वर्दी की मर्यादा, संवेदनशील व उ...