बांका, दिसम्बर 1 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सुईया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय और वन परिसर कार्यालय के जमीन पर रैयत रामप्रवेश सिंह (ग्राम घुठिया सुईया) द्वारा दाबा पेश किए जाने की खबर सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों को सूचना मिलते ही रविवार को बाजार के गणमान्य लोग, विद्यालय शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में एकजुट होकर संबंधित दावे का कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने इसे फर्जी दाबा बताते हुए जिला प्रशासन से मामले पर अविलंब पुनर्विचार कर विद्यालय भवन व वन परिसर कार्यालय को यथावत रखने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की सूचना पर डीईओ देवनारायण पंडित एवं डीपीओ स्थापना संजय कुमार सुईया पहुंचे तथा विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद फजीलत हुसैन से विस्तृत जानकारी ली।...