चाईबासा, अगस्त 12 -- गुवा । मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा में जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के सौजन्य से बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने IVR की गोलियां छात्र छात्राओं को खिलाया गया ताकि इस लाईलाज बीमारी को रोका जा सकें। साथ ही बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि हाथी पाव (फाइलेरिया) एक लाइलाज बीमारी है। इसके बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक मुहिम चलाते हुए सभी को दवा खिलाई जा रही है। जिससे ऐसी लाइलाज बीमारी किसी का ना हो। यह अभियान 10 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक चलाई जा रही है। इस दौरान बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से में श्रीमती ममता देवी, श्रीमती कुंतल विश्वाल,श्रीमती बामनी पूर्ति और आदर्श मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमीना चातोम्बा एवं अन्य शिक...