पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र कलाभवन की सजावट वोटरों को खूब आकर्षित किया। कलाभवन कैंपस को जिलाप्रशासन के द्वारा टेंट शमियाना के साथ बैलून व रेड कारपेट से इस कदर सजाया गया था कि वोट डालने के बाद अधिकांश वोटर सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे। कलाभवन के अंदर बने तीन बूथों पर वोटरों के स्वागत के लिए भी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस व सैन्य बलों के तैनाती के बीच वोटर को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हो इसके लिए भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्था की गई थी। वोटर के बैठने के लिए भव्य पंडाल के अंदर कुर्सी-टेबल भी लगाई गई थी। इसके अलावा दिव्यांग के लिए व्ह्लील चेयर की भी व्यवस्था मतदान पर रखी गई थी। मतदान केन्द्र पर पहुंचने के...