शामली, दिसम्बर 28 -- आपरेशन सवेरा के तहत जनपद में चलाए जा रहे नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत रविवार को आदर्श मडी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी, साथ ही नशे से दूर रहने की भी अपील की। आपरेशन सवेरा के तहत चलाए जा रहे नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत रविवार को आदर्श मंडी थाने के पुलिसकर्मियांे द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिसकर्मियांे ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाता है, बल्कि उसके पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। नशे की लत के कारण व्यक्ति अपराध, हिंसा एवं अवैध गतिविधियों की ओर अग्रसर हो जाता है, जिससे समाज की शांति एवं सुरक्षा पर प्रति...