शाहजहांपुर, अक्टूबर 11 -- आदर्श बाल विद्यालय इंटर कालेज 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग और जूनियर बालिका वर्ग में आल ओवर चैंपियन रहा। विद्यालय ने 13 गोल्ड मेडल, 19 सिल्वर मेडल और 14 कांस्य पदक जीते हैं। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष व्याप्त है। प्रबंधक माध्यमिक महेश चंद्र मल्होत्रा और प्रबंधक पूर्व माध्यमिक अनूप अग्रवाल और प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए चैंपियंस के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...