कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को 18 रन से पराजित किया, वहीं दूसरे मैच में सेक्रेड हर्ट स्कूल ने चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल को सात विकेट से हराया। पहला मैच झुमरी तिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल मैदान में खेला गया। मधवाटांड़ स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम 29.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल 16....