भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) की तरफ स्टोर सहायक पद के लिए मंगलवार को भी जगलाल हाई स्कूल, कंपनीबाग बाग परिसर स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र में परीक्षा होगी। रविवार को हुए भारी बवाल को लेकर एहितायत के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, ताकि अव्यवस्था होने की स्थिति में तत्काल नियंत्रण किया जा सके। हालांकि रविवार को बवाल के बाद तीसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा में अव्यवस्था ना हो, इसके लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...