बगहा, नवम्बर 19 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी मच्छरगावा आदर्श परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छरगावा में शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग का वितरण बुधवार को किया गया।सरकार द्वारा सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए इन बैगों को पाकर छात्राओं में खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनीन्द्र कुमार झा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही वह माध्यम है जो बच्चों को आगे बढ़ाती है।सभी छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।वर्गीय शिक्षक राजकुमार पांडेय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा सरकार द्वारा बैग उपलब्ध कराना विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम है।इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और अनुशासन दोनों बढ़...