बागपत, मई 13 -- कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने भगवान बुद्ध के जीवन, उनके उपदेशों और शिक्षाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित जनों को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश मिला। शुभारम्भ प्रधानाचार्य कोमल शर्मा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होने बच्चों को भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी घटनाओं को के बारे में बताया। बताया कि महात्मा बुद्ध एक महान संत, दार्शनिक और विचारक थे। उन्होंने संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति, ज्ञान और करुणा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें धार्मिक सहिष्णुता और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सभी ने भगवान बुद्ध के ...