बागपत, अगस्त 3 -- कस्बा खेकड़ा स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय मित्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, ग्रीटिंग कार्ड और उपहार देकर दोस्ती के इस पावन रिश्ते को और भी मजबूत किया। हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे बच्चों के लिए विशेष अवसर होता है, जब वे अपने दोस्तों के प्रति प्यार और अपनापन प्रकट करते हैं। कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने मित्रता की अहमियत को न केवल समझा, बल्कि उसे व्यवहार में भी उतारा। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को दोस्ती के ऐतिहासिक और पौराणिक उदाहरणों से अवगत कराया। श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता, श्रीराम और निषादराज के आपसी स्नेह की गाथाएं सुनाकर यह संदेश द...