पाकुड़, सितम्बर 29 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, मुखिया एवं पंचायत सचिव शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से संचालित विभिन्न विकास कार्यों और महत्वपूर्ण सरकारी पहलों की प्रगति की समीक्षा करना है। उपायुक्त ने आदर्श पंचायत सचिवालय के रूप में पंचायतों को विकसित करने को लेकर निर्धारित 30 बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से सभी मानकों को पूरा किया जाए, ताकि पंचायतें सचमुच में जनता के लिए आदर्श सेवा केंद्र बन सकें। हैंडवाश यूनिट सभी पंचायतों में निर्माण की वर्तमान प्र...