भागलपुर, जनवरी 31 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीनी तालिमी बोर्ड जमीयत ओलमा शहर भागलपुर के कैंप कार्यालय ईशाअती मुनज्जम मकतब चंपानगर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के लिए मोमिना कोर्स शुरू किया गया। इसके जरिए कम समय में उच्च धार्मिक शिक्षा दी जायेगी। विशिष्ट अतिथि मौलाना खालिद गयावी सचिव दीनी तालिमी बोर्ड जमीयत ओलमा हिंद ने कहा कि धार्मिक शिक्षा न केवल एक अच्छा मुसलमान बनाती है बल्कि देश का एक आदर्श नागरिक भी बनाती है। कार्यक्रम का नेतृत्व शम्स तबरेज रहमानी महासचिव जमीयत ओलमा शहर भागलपुर ने किया। मौके पर मौलाना अंसार इस्लाही, हाफिज सफवान नियाजी, हाफिज साबिर इशाअती, मास्टर शहादत अंसारी, मौलाना मोकर्रम, साद फैसल, हाफिज नेमत मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...