सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील बल्दीराय मुख्यालय से निकली आदर्श नहर रामनगर रजबहा की पटरी पर लगे विद्युत पोल आने जाने वाले राहगीरों के लिए बाधक बन गए है। शारदा सहायक नहर खंड सोलह से निकली रामनगर रजबहा को शासन द्वारा आदर्श नहर बनाने की स्वीकृत के बाद नहर पर खड़ंजा लगाने का कार्य शुरू किया गया है। कार्यदायी संस्था ने नहर की खुदाई का कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है। नहर की पटरी पर लोगो का आवागमन सुलभ हो, इसके लिए खडन्जा का निर्माण भी जारी है। रामनगर रजबहा की पटरी पर बिजली विभाग द्वारा पोल खड़ा किया गया, जिससे पटरी पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बना हुआ है। आते जाते लोग पोल में टकरा जा रहे है, किसी भी समय बडी घटना हो सकती है। क्षेत्र के नागरिक अमित पांडेय , बिपिन सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष, उमेश सिंह आदि...