जमशेदपुर, मार्च 13 -- जमशेदपुर। आदर्श नगर सोसाइटी की आम सभा सह चुनाव ठंडे बस्ते में चला गया है। बीते 28 जनवरी को यह चुनाव होने वाला था। हालांकि एक पक्ष की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने विधि विभाग से मार्गदर्शन लेने को चुनाव को एक दिन पहले स्थगित कर दिया था। धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने बताया कि अभी तक मार्गदर्शन नहीं आया है। । उन्होंने बताया कि मार्गदर्शन प्राप्त होते ही आम सभा सह चुनाव की नई तिथि जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। इस आम सभा का संचालन करने की जिम्मेदारी धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार को सौंपी गई थी। इसका आयोजन सोसाइटी के फेज वन, टू, थ्री स्थित आदर्श कल्चरल मैदान में किया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...