बदायूं, अप्रैल 26 -- कार्यशाला विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मोहल्ला आदर्श नगर में पिछले सात दिन से बिजली संकट बरकरार है। इससे मोहल्ले के लोग अंधेरे व भीषण गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही मोहल्ले की लाइन सिंगल फेज हो जाती है। जिससे कई घरों की आपूर्ति ठप हो जाती है। यह सिलसिला पिछले शुक्रवार से लगातार जारी है। बिजली संकट से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में पिछले सात दिन से बिजली संकट बना हुआ है। गुरुवार रात भर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल पिछले शुक्रवार से बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। जिससे लाइनें ओवरलोड हो जाती है। लाइनों के ओवरलोड होते ही मोहल्ले में सिंगल फेज हो जाता है। जिससे कई घ...