मोतिहारी, नवम्बर 23 -- नगर निगम अंतर्गत शहर के मीना बाजार के गांधी चौक से छतौनी चौक के बीच सड़क के बायीं ओर आदर्श नगर मोहल्ला पड़ता है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर - 12 व 13 में यह मोहल्ला बंटा हुआ है। दोनों वार्ड के बीच मोहल्ले की मुख्य सड़क छतौनी रोड को एनएच-28 से जोड़ती है। यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस मोहल्ले में तकरीबन 200 से अधिक घर हैं। लोग परेशान हैं। मोहल्ले के त्रिभुवन सिंह, शैयद समीम अनवर, शंकर विश्वास, समिउल्लाह अंसारी आदि ने बताया कि सड़क करीब 15 साल से अधिक पुरानी है। मोहल्ले का नाला जाम है, नाला के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है। जगह-जगह स्लैब क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसमें गिरकर लोग घायल होते रहते हैं। मोहल्ले के कई लोगों का नाला में गिरने से पांव टूट चुका है। लोगों को घर से निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ता...