मेरठ, जुलाई 8 -- आदर्श नगर कालोनी में गेल गैस की पाइपलाइन बिछाने के चक्कर में नगर निगम की पानी की पाइपलाइन फट गई। जिससे आदर्शनगर, सिविल लाइन और अन्य कालोनियों के लोग पानी को तरस गए। शिकायत करने के बाद भी नगर निगम और जल निगम ने कोई संज्ञान नहीं लिया। आदर्शनगर कालोनी में गेल गैस की पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है, जिसके लिए खुदाई की गई थी। नगर निगम की मुख्य पाइपलाइन फट गई। पानी सड़कों पर भर गया। कालोनी के लोगों ने नगर निगम की टीम से संपर्क किया। पहले तो नगर निगम के सुपरवाइजर ने कुछ देर में आने की बात कहकर टाल दिया लेकिन सोमवार शाम तक वह नहीं पहुंचा और मंगलवार को टीम के साथ आने की बात कही। नगर आयुक्त से भी इस मामले की शिकायत की गई है ताकि जल्द से जल्द पाइप लाइन को ठीक किया जा सके। मंगलवार की सुबह पानी की सप्लाई न हुई तो लोग डीएम ऑफिस पर प्रद...