शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर के आदर्श नगर बल्लियां मोहल्ले में बारिश होते ही हालात खराब हो जाते हैं। रास्तों पर जलभराव से आवागमन थम जाता है। बरसात में बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते। मोहल्ले के लोग विकास को तरस रहे हैं। यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग बारिश न होने की प्रार्थना करते हैं। थोड़ी बारिश में ही गलियों में जलभराव हो जाता है। आवागमन में समस्या होती है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते। वर्षों से परेशानी झेल रहे लोगों की गुहार कोई नहीं सुन रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जायजा लिया तो लोगों ने अपनी परेशानी बताईं। कहा कि पक्की नालियां न बनाए जाने और चोक नालों के कारण यहां हर साल बारिश में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ...