जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर। शहर के आदर्श नगर फेज 7 एवं उसके आस-पास के इलाकों में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जेएनएसी के एसडीओ संजय सिंह, सहायक अभियंता सचिन झा, सिटी मैनेजर जय गुड़िया एवं अन्य कर्मचारियों-अधिकारियों की टीम के साथ रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, आशुतोष राय, मुकेश कुमार, रवि ठाकुर, हरे राम सिंह, रंजीत प्रसाद आदि वहां पहुंचे। सोसाइटी के अध्यक्ष और स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मुकुल मिश्रा को सौंपा। श्री मिश्रा ने इस संबंध में उचित समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद आदर्श नगर फेज-7 में एक नई नाली हेतु जेएनएसी की टीम ने सर्वे किया। यह तय हुआ कि इस इलाके में एक नई नाली बनाई जाएगी ताकि लोगों के घरों से ...