सीतापुर, जुलाई 3 -- पैंतेपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत पैंतेपुर के जैनीवार्ड में घरों के सामने कई मोहल्लों का कूड़ा डंप होने से आमजन परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सड़क के बीचो बीच डंप जाता है, जिससे यह वार्ड वासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। लोगों का कहना है कि मंदिर तथा स्कूल आने जाने वाले छात्रों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। काफी शिकायत करने के बाद भी कूड़ा घरों के सामने ही डाला जा रहा है। प्रभावित वार्ड वासियों ने कई बार उपजिलाअधिकारी तथा नगर पंचायत पैतेपुर में अधिशासी अधिकारी को लिखित में पत्र भी दिया लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। वार्ड वासियों का कहना है कि कूड़ा डंपिंग के स्थान को बदलकर किसी बाहर स्थान पर किया जाना चाहिए। वार्ड नंबर 11 जैनी वार्ड पानी की टंकी तथा दुर्गा मंदिर के मध्य में निकले हुए मार्ग...