मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक पर बंगाल के कलाकार पंडाल बना रहे हैं। आदर्शनगर गौशाला चौक पर इस बार बिजली की सजावट खास होगी। यहां हर साल भव्य पूजा पंडाल बनता है। यहां पर मिथिला के विधि विधान से मां भगवती की पूजा होती है। मंगरौनी के मूर्तिकार बैजू जी यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन होगा। सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। महाभोग में खिचड़ी का लगेगा माता को भोग: श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक पर नवरात्र के सभी दिन अलग अलग प्रकार का भोग लगाया जाएगा। महाभोग में यहां पर माता को खिचड़ी का भोग लगेगा। यहां वैष्णवी पूजा होती है। ऐसे में माता ...