मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15, 16 और 7 की मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। हल्की बारिश के बाद भी सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है। इससे आदर्श नगर कॉलोनी समेत आसपास की बस्तियों में रहने वाले करीब दस हजार से अधिक लोग महीनों तक परेशानी झेलने को मजबूर हैं। इस समस्या से लोग इतने त्रस्त हो चुके हैं कि अब उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी के चारों ओर पानी भरा रहता है और घर से निकलना किसी कैद से कम नहीं लगता। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। वहीं बच्चों के सामने शिक्षा का संकट खड़ा हो गया है। सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल मे...