धनबाद, अगस्त 18 -- कतरास, प्रतिनिधि। मालकेरा में टाटा के आदर्श नगरी कॉलोनी में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो बंद आवासों का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। जिसमें से पूर्व टाटा कर्मी शिवचंद्र राम के आवास से हजारों रुपये की संपत्ति चोरी किए जाने की बात कही जा रही है। एक अन्य कर्मी बच्चा राम कलवार के आवास में चोरी को अंजाम देने से पूर्व लोगों के जगने से अपराधी अपने मंसूबे में विफल हो गया। बता दें ये दोनों कर्मी स्वैच्छिक सेवानिवृत होने के बाद आवासों में ताला लगाकर अपने अपने गांव गए हुए हैं। घटना की सूचना दोनों को दे दी गयी है। शिवचंद्र राम के गांव से लौटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है। जबकि स्थानीय टाटा प्रबंधन के सुरक्षा विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...