गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की 45वीं पुण्यतिथि पर सिद्धेश्वर प्रसाद जनसेवा संस्थान की ओर से लंका में वर्तमान लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान लोगों ने सिद्धेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। मुख्य वक्ता माधव कृष्ण ने कहा कि आदर्श देश वही है जहां आमजन की समस्याओं को सुलझाया जा सके। लोक एवं तंत्र यद्यपि एक दूसरे के विरोधी हैं जिसे हमने जबरदस्ती जोड़ रखा है। फिर भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए तथा लोकमत बनाने के लिए जमीनी लोगों की जरूरत है जो गहराई तक सोच सके। विशिष्ट वक्ता श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि संविधान में विश्वसनीयता को महात्मा गांधी ने जनांदोलन का स्वरूप प्रदान किया किंतु स्वतंत्रता से पूर्व के लोगों के प्रयास को कम नहीं आंका जा स...