पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। जिला दिव्यांग एवं सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित आदर्श जिला दिव्यांग केंद्र दिव्यांगजनों की सेवा में जुटा हुआ है। दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने से लेकर अन्य कार्यों को करवाने में मददगार साबित हो रहा है। जनपद के कई दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सरकारी पदों पर देश हित में योगदान दे रहे हैं। विश्व विकलांग दिवस तीन दिसंबर को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। जनपद मुख्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने देश का पहला जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना 12 अक्टूबर 2000 में कराई थी। विश्व विकलांग दिवस तीन दिसंबर को आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, उपकरण वितरित किए जाए...