बेगुसराय, जून 27 -- मटिहानी। आदर्श ग्राम मनिअप्पा में मटिहानी थाने की पुलिस व डीआईयू बेगूसराय की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब दो चार चक्का वाहन से बरामद किया है। थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि मनिअप्पा निवासी मनोज कुवंर के पुत्र ओमप्रकाश व शिवम कुमार अपने एसबेस्टॉस वाले डेरा में अंग्रेजी शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखकर वहां उपस्थित लोग तो भाग गए, परंतु वहां से झारखंड निर्मित 375 एमएल का मैकडोवेल नंबर वन अंग्रेजी शराब की 8 पेटी, रॉयल चैलेंज प्रीमियम की चार पेटी, पंजाब निर्मित रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की 16 पेटी एवं 112 बोतल रॉयल चैलेंज की बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराब के व्यापार में उपयोग में आने वाले दो चार चक्का वाहन को भ...