हरदोई, दिसम्बर 14 -- मल्लावां। आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को एक और बड़ी सौगात मिली है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत बांसा में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। यह यूनिट 16 लाख रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी। इसके लिए चार लाख रुपये का बजट जारी भी कर दिया गया है। यूनिट के स्थापित होने के बाद ग्राम पंचायत बांसा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोक लगेगी और प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा सकेगा। इसी यूनिट के संचालन एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत बांसा के ग्राम प्रधान संपूर्णानंद सिंह को पूरी टीम के साथ 15 व 16 दिसंबर को श्रावस्ती जनपद में दो दिवसीय एक्सपोजर विज...