सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए कायाकल्प अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत ब्लॉक बलियाखेड़ी की ग्राम पंचायत कांकरकुई, नंदी, लाखनौर, उनाली और रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायत चकवाली को आदर्श बनाए जाने को चयन हुआ था। इसके तहत पांचों ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत रिसोर्स रिकवरी सेंटर बना दिए गए हैं। इनमें से कांकरकुई में अधिकांश कार्य कराए गए हैं। यह सभी ग्राम पंचायत दूसरे गांवों के लिए नजीर बनेंगी। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के 11 विकासखंडों की 884 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। खासकर सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दिया गया है। कई ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बन चुके हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को लेकर अनेक कार्य हो रहे हैं। आदर्...