गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। जनपद में नौ आदर्श ग्राम बनाए जाने को लेकर शासन से प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद 20 लाख रुपये से प्रत्येक आदर्श गांव में कार्य किए गए। इन गांवों में किए गए कार्य की जांच की जाएगी। आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नौ गांवों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़कों का निर्माण, नालियां और अन्य सुविधाओं के लिए 20-20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना था। सात गांवों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं। दो गांवों में 50 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है। कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा, जो हुए कार्यो की जांच करेगी। कमेटी में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुरादनगर के अमीर...