बिजनौर, दिसम्बर 19 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत कराए जा रहे कार्यों, हस्तांतरण उपभोग प्रमाण-पत्र प्रेषण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएम ने आदर्श ग्रामों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि शेष रह गए सभी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में भूमि विवाद से संबंधित कोई समस्या उत्पन हो रही है तो अपने क्षेत्रांतर्गत एसडीएम से संपर्क कर उक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करें। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आदर्श ग्रामों में भूमि विवाद से संबंधित सभी शिकायतों की सूची बनाकर उनको उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्...