अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा चतुर्दशम प्रांतीय कार्यकारिणी के अंतर्गत कुछ समर्पित पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। मारवाड़ी युवा मंच ,फारबिसगंज के सक्रिय सदस्य युवा आदर्श गोयल को बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में साहित्य संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया। फारबिसगंज शाखाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि ये पल फारबिसगंज मायुम के लिए बहुत गर्व का है और उनहे पूरा विश्वास है कि आदर्श अपने दायित्वों को बखूबी निभाएंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी खटोर ने आदर्श गोयल को मिली नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि श्री गोयल का समर्पण, नेतृत्व क्षमता और कर्मठता निश्चित रूप से संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा और नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे अपने...