जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी सोनारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने सोसाइटी की वर्तमान कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से मतदाता सूची की मांग की है। यह सूची 24 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सूची मिलने के बाद चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी वाईएन यादव को पत्र लिखकर साफ-साफ बता दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोसाइटी का चुनाव कराया जाना है। इसलिए वे इस पत्र को गंभीरता से लें और अद्यतन मतदाता सूची उपलब्ध करा दें। उन्हें इस प्रकार का पत्र इसलिए लिखा गया है, क्योंकि उन पर ही निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान डालने का आरोप लगता रहा है। इस सोसाइटी के फ्लैट मालिकों का आरोप है कि यादव उन्हें परेशान करते हैं। वे चुनाव का ठ...