रामपुर, सितम्बर 15 -- नगर के आदर्श गुदड़ी मेले में शनिवार की रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब झूले में अचानक खराबी आ गई। झूला रुकने पर सवार ग्राहकों ने पैसे वापस करने की मांग शुरू कर दी। इसी बात को लेकर झूला संचालक और ग्राहकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर पंचायत कार्यालय के पीछे चल रहे आदर्श गुदड़ी मेले में अचानक झूले में खराबी आने के बाद कई लोग उतरकर संचालक से पैसे वापस करने की जिद करने लगे। झूला संचालक ने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया जिससे कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने झूला संचालक से हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना...