लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के अंतर्गत जिला स्तर पर चिह्नित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के गांवों में कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी सिडको का चयन किया गया था। अब आदर्श गांव के गैप फिलिंग फंड का कार्य ग्राम पंचायत अपने स्तर पर भी करा सकेंगी। ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रूप में चयनित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यदायी संस्था होने के कारण यह ग्राम पंचायतें ही डीपीआर बनवाने का काम करेंगी। ग्राम प्रधान ᮕव ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के संयुक्त बैंक खाते में विकास के लिए धनराशि भेजी जाएगी। अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एल.वेंकटेश्वर लू की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...