रामगढ़, दिसम्बर 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अरगड्डा क्षेत्र के प्रभारी जीएम सह गिद्दी सी पीओ शकील अख्तर ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। किसी के एक यूनिट रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। इस अवसर पर एओएम जेडआई खान ने बताया कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए एकेसी गिद्दी में रक्तदान शिविर लगाया है। इसके पहले भी एकेसी गिद्दी शिविर में रक्तदान शिविर लगाया गया था। शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर एसओपी राजीव कुमार, रामगढ़ सदर अस्पताल की डॉ रेणु कुमारी, गिद्दी अस्पताल के डॉ संजू यादव, डॉ उत्तम कुमार,...