कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट लीग (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने राइडर्स क्लब को आठ विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में केडीएमए ने कानपुर साउथ को तीन विकेट से हराया। चौथे मैच में बाबेलालू जसराई ने सदर्न क्लब को 37 रन से पराजित किया। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए पहले मैच में बीसीए क्लब ने 29 ओवर में 85 रन बनाए। टीम की ओर से धनेश वर्मा ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में मृदुल सचान ने छह खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में आदर्श क्लब ने 7.3 ओवर में एक विकेट पर 87 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से राहुल कुमार ने 37 रन बनाए। एचएएल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में राइडर्स क्लब ने 36.5 ओवर में 153 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल खान ने 79 रन बनाए। गेंदबाज...